25 November, 2024 (Monday)

मध्य प्रदेश में गरीबों को प्लॉट देगी सरकार, CM शिवराज बोले- कल टीकमगढ़ से शुरू करेंगे योजना

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार नए साल पर नई सौगात देने जा रही है। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के साथियों को अहम जानकारी दी। सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार गरीबों को जमीन देगी। इसके लिए आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत कल टीकमगढ़ से की जाएगी।

कोई प्रीमियम नहीं लगेगा: CM

सीएम शिवराज ने कहा, “कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। टीकमगढ़ जिले के 10500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे। जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। नए साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी। प्लॉट का मॉडल साइज 600 वर्गफुट और स्थान के अनुसार रहेगा।”

‘सदस्यों को रहने की जगह नहीं’

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उप-चुनाव के वक्त टीकमगढ़ जिले के दौरे पर गया था। वहां एक गांव में लोगों ने बताया था कि उनका परिवार बड़ा होने के कारण सदस्यों को रहने की जगह नहीं है। एक ही घर में 40 लोग रह रहे हैं। तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे, जिससे लोगों का अपना भूखंड हो।” गौरतलब है कि नए साल 2023 में शिवराज सरकार की कैबिनेट की आज पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *