बूंदी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बूंदी अस्पताल में दो कुत्ते एक मृत नवजात शिशु को नोंचकर खा गए। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक कुत्ते शव को पूरा खा गए थे। नवजात के सिर्फ दौ पैर ही बचे। सूचना पर बाल कल्याण समिति और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृत शिशु के पैर मोर्चरी में रखवाया।
सूचना पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पौद्दार और कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी जुटाई। चिकित्सकों की मदद से पुलिस ने परिजनों को बुलाया। बाद में शव के पैर को मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।सीआई ने बताया कि प्रसूता के पति ने रिपोर्ट दी है। मामले में जांच की जारी है। पुलिस के अनुसार परिजन मृत नवजात शिशु को दफनाने के बजाया यूं ही कपड़े में लपेटकर झाड़ियों के यहां रखकर चले गए। तभी कुत्ते ने आसानी से नवजात को लेकर चले गए। पुलिस ने डॉक्टरों से संपर्क कर परिजनों को ढूढ़ा। अस्पताल परिसर में नवजात को दफनाने का मामला गलत है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर पीएमओ का घेराव कर दिया। नेता रूपेश शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में लगा है। प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अत्याचारों पर कोई ध्यान नहीं है। चिकित्सा व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल के ताले लगा दिए जाएंगे।