दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड तो दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. पूरे उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
वहीं, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 369 दर्ज किया गया. उधर, पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. कहां शून्य तो कहीं का तापमान माइनस में चला गया है. जानिए दिल्ली से लेकर मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत आपके राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आने वाले समय में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं आज बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में मंगलवार को 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं इस हफ्ते के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मुंबई में बादल
मुंबई में आज बादल छाए रहेंगे. आज यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में ठंड धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. लोंगो ने कई जगह सुबह और शाम अलाव जलाना शुरू कर दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने की संभावना है. अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राजस्थान में मौसम साफ
राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं आज मौसम के साफ रहने का अनुमान है. यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हरियाणा में छाए रहेंगे बादल
हरियाणा में आज बादल छाए रहेंगे. वहीं आज यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पंजाब में बढ़ेगी ठंड
पंजाब में भी आज मौसम साफ रहेगा. मगर यहां कड़ाके की ठंड पड़ेगी. यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप
मध्य प्रदेश में आज मौसम के साफ रहने का अनुमान है. वहीं आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप है. अगले दो-तीन दिनों में कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
बिहार में मौसम साफ
बिहार में भी सर्दी में इजाफा हुआ है. सुबह और शाम जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है. वहीं आज मौसम साफ रहेगा. यहां आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.