पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला, 15 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 21 लोग घायल
क्वेटा (पाकिस्तान)। रायटर। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा (Quetta) में बुधवार को एक पुलिस की गाड़ी (Police Patrol) पर बम से हमला कर दिया गया। गश्ती दल (Police Patrol ) को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटनास्थल की घेरेबंदी कर शुरू की गई जांच
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अब्दुल हक ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि एक बम विस्फोट में एक पुलिस गश्ती दल (Police Patrol) को निशाना बनाया गया। इसमें 15 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 21 लोग घायल हो गए। साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पुलिस टीकाकरण टीम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात थी।
मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो (Abdul Quddus Bizenjo) ने इस हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।