01 November, 2024 (Friday)

UP : जल शक्ति मंत्री ने नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को वर्षा कम होने की स्थिति में नहरों के संचालन एवं सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में जलशक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सूखे की संभावना को देखते हुए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या ना होने पाए।स्वतंत्रदेव सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरी क्षमता से नहरों का संचालन सुनिश्चित कराते हुए टेल तक पानी की पहुंच सुनिश्चित कराएं, जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि नहरों में सिल्ट की प्रवृति के दृष्टिगत दो मुख्य अभियंताओं की कमेटी गठित की जाए। जिससे नहरों में सिल्ट की समस्या, अवरुद्ध नहरों की समस्या, नहरों की वास्तविक तथा प्राकलित लंबाई में पानी उपलब्ध रहे। कमेटी को इस संबंध में 25 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिए।

जलशक्ति मंत्री ने समीक्षा बैठक में सहभागी सिंचाई प्रबंधन के अंतर्गत जल उपभोक्ता समिति के गठन की प्रक्रिया पर विस्तृत विचार विमर्श किया तथा निर्देशित किया कि वर्तमान में प्रचलित प्रक्रिया को त्वरित गति से लागू किया जाए। बैठक में समस्त क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के साथ उनके कार्यक्षेत्र में समस्याएं एवं उनके समयबद्ध समाधान के लिए विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई।जलशक्ति मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग ने जल शक्ति मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *