22 November, 2024 (Friday)

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को एक उत्सव के रूप मनाया जाएं : रोशन जैकब

लखनऊ : आजादी की 75वीं वर्षगांठ को एक उत्सव के रूप मनाया जायेगा। इस उत्सव में सभी व्यापारी और व्यापार से जुड़े संगठन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। यह बातें मंगलवार को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक के दौरान कही है। इसमें प्रमुख रूप से व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि शामिल रहे और अपना परिचय दिया।

मण्डलायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग का सहयोग व सहभागिता सुनिश्चित करने एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने को लेकर आवाहन किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर-निगम के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि समय पर भवनों, बेंच, डिवाइडर की रंगाई-पुताई का कार्य कर लिया जाए। हजरतगंज में इलेक्ट्रिक पोल कम हाईट के साथ डिजाईनिंग लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये और जो भी कार्य कराया जाए वो भी स्थायी रूप से रहे।

मण्डलायुक्त ने बैठक में कहा कि लखनऊ के सारे चौराहों पर एक तरह के झालर व तिरंगे रंग का लगाएं। इस क्रम में व्यापारिक प्रतिष्ठान, शोरूम आदि को एकरूपता के रूप में सजा जाए। हर घर तिरंगा सप्ताह का कार्यक्रम को सफल बनाने के कहा और साथ ही साथ व्यापार मण्डल की जो भी समस्याएं है उनकों लिखित रूप से देने को कहा। जिससे उसकी समीक्षा कर समस्याओं को प्राथमिकता व गुणवत्ता के आधार पर निराकरण किया जा सके।

बैठक में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर शहीद भक्तों के स्टेचू की साफ-सफाई, फ्लैग वितरण, पौधारोपण, हेल्थ कैम्प, ब्लड डोनेशन कैम्प, बड़ा म्यूजिकल प्रोग्राम, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम में 75 किलो के लड्डू वितरण किया जाना है। ये सारे कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलते रहेगें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है तथा 75 हजार झण्डे व्यापार मण्डल की ओर से लगाया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *