22 November, 2024 (Friday)

शानदार फीचर्स के साथ Samsung ला रहा धासूं 5G स्मार्टफोन

Samsung इस समय अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी के इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट US FCC पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन को कई अलग-अलग मॉडल नंबरों के साथ लिस्ट किया गया है

माना जा रहा है कि यह एक से बढ़कर एक वेरियंट में आएगा। गैलेक्सी A23 5जी को इससे पहले गीकबेंच और भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर भी देखा जा चुका है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। माई स्मार्ट प्राइस ने इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले फोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन प्राप्त किया था।

Android 12 .के साथ मिलेगा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

सैमसंग के इस फोन में आपको 2.4GHz और 5GHz बैंड मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी भी ऑफर करने वाली है इस स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन 4GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ओएस की बात करें तो गीकबेंच के मुताबिक यह एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.1 पर चलेगा।

50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा

पहले आई लीक्स के मुताबिक कंपनी का यह फोन चार रियर कैमरों से लैस होगा इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आप इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देख सकते हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *