वृंदावन : पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर तेज प्रताप यादव ने रुद्राभिषेक किया
मथुरा : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार सावन के प्रथम दिन वृंदावन के रमणरेती स्थित रमनेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की।
गौरतलब हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तीन जुलाई की शाम पटना स्थित आवास में गिर गए थे। इसके बाद दूसरे दिन उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह जुलाई की शाम उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया। अभी उनका इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पीटल में चल रहा है। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर इन दिनों उनके पुत्र तेज प्रताप यादव मथुरा गोवर्धन वृंदावन में धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं।
गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने भगवान वृंदावन के रमणरेती स्थित रमनेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। भागवत प्रवक्ता पंडित मुकेश भारद्वाज के आचार्यत्व में तेज प्रताप ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिव परिवार का पूजन अर्चन करने के साथ रुद्राभिषेक करते हुए अपने पिता लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भगवान महादेव से की।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पूर्ण भक्ति भाव में नजर आए। वह शिव मंदिर में 3 घंटे तक रहे। वेदपाठी पंडितों द्वारा लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष रूप से नारायण कवच का भी जाप किया गया। भागवत प्रवक्ता मुकेश भारद्वाज ने बताया कि तेज प्रताप यादव अपने पैतृक निवास बिहार के फुलवरिया गोपालगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी करवाएंगे। इसके लिए वह यहां निमंत्रण दे गए हैं। 19 अगस्त से 25 अगस्त तक वहां भागवत होगी।