मूसेवाला हत्याकांड: प्रियव्रत और अंकित को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ
नई दिल्ली : पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल तीन शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रियव्रत, कशिश और अंकित शामिल हैं. प्रियव्रत जहां बोलेरो कार के साथ मॉड्यूल के सरगना हैं, वहीं अंकित सबसे करीबी शूटर हैं। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अब प्रियव्रत और अंकित से आमने-सामने पूछताछ करेगी। इसका मकसद हत्या को जोड़ना है।
स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर हरगोविंद सिंह धालीवाल के मुताबिक अब तक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पांच आरोपियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन शूटर हैं जबकि दो आरोपी हमलावरों को पनाह देने और उनकी मदद करने में शामिल रहे हैं। स्पेशल सेल ने इससे पहले गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पिछले सोमवार को कोर्ट में पेश किया था.
यहां से दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि प्रियव्रत उर्फ फौजी को पंजाब पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने अंकित को भी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. लोधी कॉलोनी स्थित विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित ने पुलिस को बताया कि 19 जून को अपने तीन साथियों की गिरफ्तारी के बाद से वह और सतर्क हो गया था. वह लगातार मध्य प्रदेश, यूपी, झारखंड और दिल्ली में अपना ठिकाना बदल रहा था। वे तकनीकी निगरानी से बचने के लिए एक-दूसरे से संवाद करने के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे।
अंकित ने पुलिस को बताया कि वह कुछ महीने पहले गिरोह में शामिल हुआ था। अभी कुछ महीने पहले ही उनकी उम्र आई है। इस हत्या के अलावा उसने गिरोह के इशारे पर हत्या के प्रयास की दो घटनाओं को भी अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस उससे फरारी के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड में एक गुट का नेतृत्व प्रियव्रत उर्फ फौजी कर रहा था. अंकित भी उसी ग्रुप में था। अंकित वह शूटर है जो सिद्धू मूसेवाला का सबसे करीबी था और उसने दोनों हाथों से दो पिस्तौल तान दी। इसलिए अब स्पेशल सेल की टीम हत्या को लेकर उसका प्रियव्रत उर्फ फौजी से आमना-सामना करना चाहती है.
इसका मकसद पूरे आयोजन की कड़ियों को जोड़ना है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद प्रियव्रत को एक बार फिर स्पेशल सेल रिमांड पर लिया जा सकता है. इस रिमांड के दौरान अंकित से उसका आमना-सामना होगा और दोनों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।