01 November, 2024 (Friday)

कानपुर : 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ सिग्नेचर सिटी बस अड्डा

कानपुर : सिग्नेचर ग्रीन्स के पास कानपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से 12 करोड़ की लागत से बस अड्डा बन कर तैयार हो गया है। जिसको संचालित करने के लिए केडीए वीसी ने यूपीएसआरटीसी सौंप दिया गया। जिससे शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात मिली है और लखनऊ जाने वाले यात्रियों का करीब 45 मिनट का समय बच सकेगा। यह बस अड्डा पांच जुलाई से आम जनता के लिए संचालित होने लगेगा।

आपको बता दें कि, कई महीने से प्राधिकरण द्वारा बनाए गए बस अड्डे के हस्तान्तरण के लिए प्राधिकरण अधिकारियों को निर्देशित कर कई मुद्दों का लगातार समाधान कराया जा रहा था। शनिवार को भी वीसी व यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों के साथ भी किया।

बस अड्डे के निर्माण के दौरान यात्रियों की आवागमन की सुविधा, बैठने, स्वच्छ पेयजल, प्रसाधन इत्यादि की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। जल्द से जल्द ही विकास नगर बस अड्डे का संचालन प्रारम्भ होगा।

बस अड्डे के संचालन से एक ओर जहां कानपुर शहर से लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री लाभान्वित होगें, वहीं दूसरी ओर उनके बहुमूल्य समय लगभग 45 मिनट की बचत भी हो सकेगी। साथ ही शहर में झकरकट्टी, चुन्नीगंज, आजाद नगर, विकास नगर, फजलगंज आदि डिपो से चलने वाली बसों से शहर में लगने वाले यातायात जाम से भी निजात मिल सकेगी। इससे कानपुर शहर में प्रदूषण भी कम होगा।

यूपीएसआरटीसी के आरएम को निर्देशित किया गया कि पुलिस (यातायात) के माध्यम से बस अड्डे से 700 मी0 तक आटो आदि न संचालित किये जाये, जिससे बसों का संचालन सुविधापूर्वक हो सके व बस अड्डे के समीप जाम आदि की स्थिति से भी बचा जा सके।

बस अड्डे के संचालन से कानपुर शहर की ओर से लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री लाभान्वित होगें तथा उनके बहुमूल्य समय लगभग 45 मिनट की बचत हो सकेगी। साथ ही झकरकट्टी बस अड्डे एवं चुन्नीगंज स्थित बस अड्डे पर से यात्रियों का भार भी कम होगा एवं क्षेत्रों में बसों के आवागमन से उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी, साथ ही प्रदूषण भी कम होगा।

वहीं, वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण अरविन्द सिंह ने प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बस अड्डे का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यूपीएसआरटीसी की ओर से क्षेत्रीय प्रबन्धक (आरएम) एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *