मेरठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं 159 शिकायतें
मेरठ : तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को 159 शिकायतें सुनी गई। प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायतों को सुना।
तहसील मवाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राज्य मंत्री दिनेश खटीक, जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 159 शिकायती पत्रों को सुना और अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मौके पर केवल एक शिकायत का निस्तारण किया गया। राज्य मंत्री द्वारा स्कूली बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल बैग वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण करें। लोगों की शिकायतों को जानने के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस एक बेहतर प्लेटफार्म है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, पेंशन की मांग सहित पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें आईं।