फिरोजाबाद: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अग्निपथ भर्ती के विरोध में रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करने वाले 25 से 32 वर्ष के 8 आरोपियों समेत कुल 12 आरोपियों को मातसेना पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है।
अग्निपथ योजना भर्ती के विरोध में 17 जून को थाना मतसेना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की. जिसमें सूचना पर तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया. इस मामले में तत्काल मतसेना थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना प्रमुख मतसेना संजुल पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तब उन्होंने दातावली कट सर्विस रोड से ग्राम खडेरिया थाना मतसेना निवासी आरोपी रिंकू पुत्र उमेश और श्रीओम पुत्र भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें 10 अन्य आरोपित श्यामसुंदर पुत्र बलवीर सिंह निवासी खडेरिया थाना मतसेना, प्रेम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सौरमगढ़ी थाना मतसेना, रामप्रीत के साथ जेल भेजा जा रहा है. उर्फ अमित कुमार पुत्र अजयपाल निवासी हरदासपुर थाना मतसेना, श्यामसुंदर उर्फ संजू पुत्र महावीर सिंह निवासी हरदासपुर थाना मतसेना, साधु यादव पुत्र सोनेलाल निवासी नरगापुर थाना मतसेना, सौरभ कुमार पुत्र राजपाल सिंह उर्फ अजय निवासी सौरमगढ़ी थाना मतसेना, विकास पुत्र बलवीर सिंह निवासी खडेरिया थाना मतसेना, गुलशन पुत्र सत्यनिरूपन सिंह निवासी नगरगापुर थाना मतसेना, गौरव यादव पुत्र सत्यनिरूपन सिंह निवासी नरगापुर थाना मतसेना, सौरभ यादव पुत्र सत्यनिरूपन सिंह निवासी नरगापुर थाना मतसेना के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है.
थाना प्रभारी के अनुसार अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और ठोस सबूत जुटाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार आरोपित रिंकू और श्रीओम का आपराधिक इतिहास रहा है।