फिरोजाबाद : बिजली चेकिंग के नाम पर हो रहा व्यापारियों का उत्पीड़न
फिरोजाबाद : बिजली चेकिंग के नाम पर हो रहे आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न से पीड़ित व्यापारियों की एक बैठक गुरूवार को स्थानीय दालचीनी रेस्टोरेंट में संपन्न हुई।
बैठक में मेरठ से आए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से उत्तर प्रदेश का व्यापारी त्रस्त है इससे व्यापार को चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत चेकिंग के नाम पर दो दो हजार रुपए के बिल पर भी कनेक्शन काटकर उसको जोड़ने का 850 वसूला जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अत्याधिक बिजली की कटौती हो रही है जिससे उद्योग धंधे चलाना मुश्किल हो रहा है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने निर्णय लिया है कि आगामी 21 जून को उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में मांग की कि मुख्यमंत्री इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या का त्वरित निदान कराएं। जिससे व्यापारी, उद्यमी अपना व्यापार सुगमता से संचालित कर सकें।
बैठक में प्रमुख रूप से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित, जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश पूरन, सरवर हुसैन, नदीम अब्बासी आदि मौजूद रहे।