पूर्व सैनिक पेंशन: जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की तिथि 25 जून तक बढी
रक्षा मंत्रालय ने पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों के लिए वार्षिक पहचान दस्तावेज तथा जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की अवधि 25 जून तक बढा दी है जिससे उन्हें बिना किसी बाधा के पेंशन मिलती रहे।
रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पेंशन संबंधी दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मई को बढाकर 25 जून कर दिया गया है और अब पूर्व सैनिक 25 जून तक पेंशन से संबंधित वार्षिक पहचान दस्तावेज तथा जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि 25 मई तक मिले आंकडों की जांच करने से पता चला है कि 34 हजार 636 पेंशनभोगियों ने ‘स्पर्श ’ प्लेटफार्म पर वार्षिक पहचान संबंधी जरूरतों को को न तो ऑनलाइन और न ही बैंक के जरिये पूरा नहीं किया है। सभी पेंशनभोगियों को गत अप्रैल की पेंशन का भुगतान एक बार दी गयी छूट के तहत किया गया था।
सभी पेंशनभोगियों के लिए हर वर्ष वार्षिक पहचान दस्तावेज तथा जीवन प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि तक जमा कराना अनिवार्य है।