25 November, 2024 (Monday)

बहरीन पैरा बैडमिंटन में भारत का शानदार प्रदर्शन, सुनिश्चित किये 11 रजत

ब्राज़ील में 28 पदक जीतने के बाद अब भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम बहरीन के पहले पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में कई पदक जीतने की कगार पर है।

पैरालिंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत (एमएस एसएल3) और एशियाई पैरा खेल 2018 चैम्पियन तरुण ढिल्लों (एमएस एसएच4) की अगुवाई में पैरा बैडमिंटन टीम ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचकर कम से कम 11 रजत पदक सुनिश्चित कर लिये हैं।

ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में दो कांस्य पदकों से संतोष करने वाले भगत ने अपने हमवतन और पैरालिंपिक के कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार के खिलाफ पुरुष एकल एसएल3 सेमीफाइनल में 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की। भगत फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथ का सामना करेंगे।

इसके बाद भगत ने रामदास के साथ मिलकर मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा और अकीको सुगिनो को 21-13, 21-15 से मात दी।

इसी बीच, ढिल्लों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए थाईलैंड के सिरिपोंग टीमारोम को 21-14, 21-15 से सेमीफाइनल में हराया। अब वह पुरुष एकल एसएल4 फाइनल में कोरिया के शिन क्युंग ह्वान का मुकाबला करेंगे। फ्रांस के शीर्ष खिलाड़ी लुकास मज़ुर की अनुपस्थिति में ढिल्लों की नज़र स्वर्ण पदक पर होगी। साथ ही ढिल्लों ने पुरुष युगल एसएल3-एसएच4 सेमीफाइनल में कोरिया के ह्वान और जू डोंग्जे को 21-18, 21-18 के सीधे गेमों में भी हराया।

महिला प्रतियोगिता में मनीषा रामदास (एसयू5) और मनदीप कौर (एसएल3) ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला युगल एसएल3-एसयू5 इवेंट सहित दो फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई। कौर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल एसएल3 फाइनल में भी कदम रखा, जबकि रामदास ने भगत के साथ मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 के फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में स्वर्ण जीतने वाली कौर और रामदास की सेकंड सीड जोड़ी फाइनल मुकाबले में पलक कोहली और पारुल परमार का सामना करेगी।

उल्लेखनीय है कि परमार को महिला एकल एसएल3 सेमीफाइनल में तुर्की की हलीमे यिलदिज़ के हाथों 21-5, 21-18 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

.दूसरी तरफ़, कौर ने महिला एकल सेमीफाइनल एसएल3 में मनसी जोशी को 21-18, 21-14 से हराया था और अब वह फाइनल में यिलदिज़ का सामना करेंगी।

इसके अलावा नित्या श्रे सुमति सिवान ने महिला एकल एसएच6 सेमीफाइनल में थाईलैंड की चै सैयांग को 21-13, 21-18 से हराया। चिराग बरेथआ और राज कुमार ने भी पुरुष युगल एसयू5 के फाइनल में जगह बनाई, जबकि धिनागरन पांडुरंगन और शिवराजन सोलईमलई ने युगल एसएच6 में स्थान सुनिश्चित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *