28 November, 2024 (Thursday)

देश में कोरोना संक्रमण से हुई 25 नई मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के मिलने और रोजाना हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 25 लोगों की जान ली है, जिन्हें शामिल करते हुए मरने वालों की कुल संख्या अब पांच लाख 24 हजार 348 हो गई है।

वहीं, इसी दौरान 2,323 नये मामलों के मिलने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 34 हजार 145 तक पहुंच गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 48 की कमी आई है, जिसके साथ ही अब इनकी संख्या 14,996 रह गई है।

इस बीच, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 192.12 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 15,32,383 टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,346 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 94 हजार 801 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

कुल मिलाकर नए आंकड़ों के घटने-बढ़ने के साथ देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 171 बढ़कर 3,750 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 362 बढ़कर 64,76,254 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,480 है।

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 148 घटने से 2,229 रह गये हैं। वहीं, 678 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,74,282 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26,199 है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 41 बढ़ने से कुल संख्या 1,761 तक पहुंच गयी हैं। वहीं, 270 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,32,552 तक पहुंच गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,856 है।

कनार्टक में सक्रिय मामले 60 घटकर 1,666 रह गये हैं। इस दौरान, 155 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,08,451 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *