23 November, 2024 (Saturday)

लखनऊ : आठवीं फेल ठग दिला रहे थे बैंक में नौकरी, सरगना समेत चार गिरफ्तार; ऐसे देते थे झांसा

राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने बैंक में क्लर्क से लेकर पीओ तक की नौकरी दिलाने का दावा करने वाले आठवीं फेल सरगना समेत चार ठगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 31 फर्जी नियुक्ति पत्र, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के दस्तावेज और बैंक की मोहरें बरामद हुई हैं।

एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 5 नवंबर को नीरज ने मड़ियांव कोतवाली में नौकरी के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके आधार पर जियामऊ निवासी राज कुमार यादव व राजेश प्रसाद, मोहनलालगंज के चन्दन कुमार और आजमगढ़ निवासी गुलाब चंद्र को मंगलवार गिरफ्तार किया गया। गिरोह का सरगना राज कुमार यादव आठवीं फेल है। वहीं इसके अन्य साथी नौवीं और दसवीं तक ही पढ़े हैं। यह लोग हजरतगंज स्थित एक मकान में प्लेसमेंट एजेंसी का ऑफिस खोल कर बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगते थे।

पीड़ित को दिया था पीएनबी की फर्जी नियुक्ति पत्र

इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन सिंह के मुताबिक राज कुमार ने पीड़ित नीरज को पीएनबी बैंक का जाली नियुक्ति पत्र दिया था। नीरज को बैंक पहुंचने पर ठगी का पता चला। यह लोग क्लर्क पद के लिए तीन लाख और दस लाख रुपये खर्च करने पर पीओ के पद पर नियुक्ति कराने की बात कहते थे।

चार साल से चला रहा था फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी, करोड़ों की ठगी

आठवीं फेल राजकुमार पिछले चार साल से फर्जी फ्लेसमेंट एजेंसी चला रहा था। उसने करीब तीन दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया। जिनसे करीब दो से तीन करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के चार बैंक खातों की जानकारी हुई है। जिसमें करीब 34 लाख रुपये जमा हैं। खातों की जांच की जा रही है।

नियुक्ति पत्र के लिए तैयार किए फर्जी लेटर हेड

बेरोजगारों को धोखा देने के लिए ठगों ने विभिन्न बैंको के फर्जी लेटर हेट तैयार कर नियुक्ति पत्र तैयार किए। जिन्हें देखकर कोई आसानी से असली और नकली में फर्क नहीं कर सकता। इनके पास से बैंक की मुहरें भी बरामद हुई। जिन्हें ठगों ने बनवाया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *