23 November, 2024 (Saturday)

पुलिस ने देवबंद में पकड़ी करोड़ों रुपए की स्मैक, तीन गिरफ्तार

देवबंद: कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त रुप से वाहन चैकिंग के दौरान देवबंद में करोड़ों रुपए की स्मैक के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार को निरीक्षक संजय सिंह और खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी असगर अली व क्राइम ब्रांच के एसआई अजय प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के समीप वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही पुलिस टीम ने तीनों बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस की टीम को देख भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 950 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक बरामद इसमें की कीमत करोड़ों रुपए के आसपास है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया बुधवार को एसएसपी और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को उक्त तीनों आरोपित स्मैक के साथ पकड़े गए हैं।
सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया पकड़े गए आरोपी मोहम्मद जवाद व इनाम अहमद निवासी श्री चंदी थाना भगवानपुर जबकि तीसरा आरोपित रिहान निवासी भगवानपुर है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बरेली से जुड़े हैं नशे के काले कारोबार के तार
बुधवार को पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक खरीद कर हरियाणा के यमुनानगर में बेचने जा रहे थे। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों के नेटवर्क को क्राइम ब्रांच ने खंगालना शुरू कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए खुफिया विभाग को भी लगाया गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *