ऑगर-एलियासेम को हराकर जोकोविच नंबर एक पर लौटे



सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कनाडा के फेलिक्स ऑगर-एलियासेम को इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में हराकर एटीपी लाइव रैंकिंग में पहले स्थान पर लौट आये हैं।
जोकोविच ने शुक्रवार को ऑगर-एलियासेम को 7-5, 7-6(1) से हराया और 370वें हफ्ते के लिये पुरुष टेनिस के शीर्ष पर अपनी जगह सुनिश्चित की।
जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद कहा, “मुझे लगा कि यह एक उच्च-स्तरीय मैच था। उन्होंने खेल का स्तर बढ़ाया और मुझे लगातार अच्छा खेल खेलना पड़ा। मुझे लगा कि मैं मैच बहुत जल्दी ख़त्म कर दूंगा, लेकिन मैच में वापसी करने के लिये उनको श्रेय देना होगा।”
इस हफ्ते की शुरुआत में 600 अंक गिरकर जोकोविच लाइव रैंकिंग चार्ट में मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन रूस के डेनियल मेदवेदेव से पीछे दूसरे नंबर पर खिसक गए थे। इटली की राजधानी में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 360 अंक जोड़कर जोकोविच ने अब शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
शनिवार को जोकोविच नॉर्वे के कैस्पर रूड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी 1000वीं टूर-स्तरीय जीत तलाश करेंगे।