ट्यूनीशिया जॉनसन एंड जॉनसन कोविड -19 वैक्सीन का उपयोग बंद करेगा
अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया ने कहा कि वह जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन का उपयोग बंद कर देगा। ट्यूनिस प्रेस ने देश की कोविड महामारी के खिलाफ लड़ने वाली वैज्ञानिक समिति के एक सदस्य हवाले से यह जानकारी दी हैं।
विशेषज्ञ रियाद डैगफौस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका की खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने जॉनसन एंड जॉनसन के उपयोग से होने वाली रक्त के थक्के सहित चिंताजनक जटिलताओं को देखते हुए इसके उपयोग को सीमित करने का निर्णय के कारण ट्यूनीशियाई स्वास्थ्य अधिकारी जॉनसन एंड जॉनसन का उपयोग करने से परहेज करेंगे।
एफडीए ने विश्व के कई देशोें में जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को लेकर किए गए अध्ययन के आंकडों को देखते हुए इस वैक्सीन के उपयोग पर रोक लगाने की सिफारिश की है।
श्री डैगफौस ने कहा कि ट्यूनीशिया में अबतक जॉनसन एंड जॉनसन के टीके के उपयोग के बाद ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया हैं।
विशेषज्ञ के अनुसार देश में कोविड -19 की शुरुआत के बाद से अब तक इस टीके 13 लाख खुराक का उपयोग हो चुका है।