मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 1,278 मामले दर्ज, दो की मौत
मलेशिया में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,454,113 हो गयी।
मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रलय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन मामले विदेश से आये हैं, जबकि 1,275 मामले स्थानीय स्तर के हैं।
इस दौरान यहां संक्रमण से दो लोगों की मौत होने के बाद मरने वलों की संख्या 35,569 हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में इस दौरान 2,599 लोग ठीक हुए जिससे संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,391,090 हो गयी।
उल्लेखनीय है कि देश में इस समय संक्रमण के 27,454 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 66 गहन चिकित्सा केंद्र में हैं तथा उनमें से 36 मरीजों को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।