25 November, 2024 (Monday)

गुजरात पोर्ट पर पकड़ी जा रही ड्रग्स पर मोदी-शाह क्यों हैं मौन : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात के बंदरगाहों पर आए दिन ड्रग्स की खेप का पकड़ा जाना गंभीर चिंता का विषय है और युवाओं को नशे में धकेलने के कारोबार पर रोक के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए तथा इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को स्वत संज्ञान लेना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो दिन पहले गुजरात में बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई और यहां के बंदरगाह हेरोइनों को देश मे पहुंचने के प्रमुख केंद्र बन रहे हैं। आये दिन बड़ी तादाद में ड्रग्स पकड़ी जा रही है लेकिन आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की हेरोइन देश में आती है। दो दिन पहले गुजरात में पांच करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद हुई है। सवाल है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर क्यों ड्रग माफिया के हौसले इस कदर बढ़ते जा रहे हैं और गुजरात में ही ड्रग्स लगातार क्यों पकड़ी जा रही है।

प्रवक्ता के कहा कि कुछ दिन पहले वहां पर करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी जाती है और सैकड़ों किलो ड्रग्स देश में आ रही है। वर्ष 2021 में अडानी और मूंदड़ा पोर्ट से 3000 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी। ऐसे अनेकों उदाहरण है जब बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई है और लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सरकार को बताना चाहिए कि वह इस संकट से निपटने के लिए किस तरह के कदम उठा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *