आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की जरूरत: वी के पाल
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पाल ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख मातृ एवं बाल स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने की दिशा में प्रयास करने और आखिरी व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है।
डॉ पाल ने गुरुवार को आकांक्षी जिलों पर नीति आयोग के एक दिवसीय सम्मेलन ‘सहभागिता से समृद्धि’ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाई जानी चाहिए। देश में आम जनता भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रही है। इसलिए समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने की प्रणाली को मजबूत किया जाना चाहिए। विशेष ताैर से प्रमुख मातृ एवं बाल स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने की दिशा में प्रयास करने और आखिरी व्यक्ति पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
सम्मेलन में आकांक्षी जिलों के जिला कलेक्टरों और केन्द्रीय प्रभारी अधिकारियों, केन्द्रीय मंत्रालयों और नीति आयोग के अधिकारियों तथा विकास भागीदारों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस दौरान आकांक्षी जिलों ने 30 नवप्रवर्तन के बारे में ‘बदलाव की कहानियां’ शीर्षक से एक रिपोर्ट भी जारी की। इस मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद रहे।