सरकार ने स्कूलों में कोरोना संक्रमण रोकने को जारी किए एसओपी



दिल्ली सरकार ने स्कूलों में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के शुक्रवार को स्कूलों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किए जिसके तहत स्कूलों पर क्वारंटीन रूम की व्यवस्था करनी होगी और स्कूलों नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा।
सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार शिक्षक हर दिन सुबह उपस्थिति के समय बच्चों से उनके और उनके परिवार के लोगों की सेहत का हाल पूछेंगे और कोरोना से जुड़े लक्षणों की मौजूदगी पर नजर रखेंगे। कूल को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी पात्र छात्र, शिक्षक व और अन्य कर्मचारी का टीकाकरण हुआ हो। इसे प्राथमिकता देना होगा।
इसमें कहा गया है कि स्कूल का नियमित तौर पर सैनिटाइज किया जाए और थर्मल स्कैनर, डिसइंफेक्ट्स, सैनिटाइजर्स, साबुन, मास्क और सभी वॉशरूम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा एक स्थान पर अधिक संख्या में लोग न जुट सकें, यह सुनिश्चित करना होगा।
एसओपी के अनुसार अगर किसी छात्र या कर्मचारी में सर्दी, खांसी, बुखार, सरदर्द, स्वाद या गंध का पता न चलने जैसे लक्षण दिखाई दें तो उन्हें आइसोलेट किया जाए। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी छात्र में कोरोना से जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना स्कूल के प्रमुख को देनी होगी।
इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति के लिए स्कूल को अपने यहां क्वारंटीन रूम की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। छात्रों को आपस में खाने पीने की चीजें, कापी, किताबें और अन्य सामग्री के साझा करने की अनुमति नहीं होगी।
स्कूल में अभिभावकों के बेहद ज़रूरी होने पर ही आने की अनुमति दी जाय लेकिन इस दौरान उन्हें कोविड से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी।