नरेंद्र मोदी सरकार ने सालों से लंबित तीन समस्याओं पर रणनीति बना कर किया कार्य : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के लिए कई साल से नासूर बनी तीन समस्याओं पर रणनीति बना कर कार्य किया और कि तीनों के समाधान की दिशा में बड़ी सफलता मिली है।
श्री शाह ने आज यहां 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और निशीथ प्रामाणिक भी श्री शाह के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी शिरकत की।
इस दौरान अपने संबोधन में उन्हें लगातार समाधानमूलक रणनीति पर जोर देते हुए कहा कि पिछले आठ साल में मौजूदा सरकार ने देश के सामने सालों से लंबित तीन क्षेत्रों कश्मीर समस्या, वामपंथ उग्रवाद और पूर्वोत्तर में मादक पदार्थों से जुड़ी समस्या पर रणनीति बना कर कार्य किया। ये समस्याएं कई साल से नासूर बनी हुईं थीं। सरकार ने समस्या का विश्लेषण कर रणनीति बनाई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें संतोष है कि तीनों में समाधान की दिशा में बड़ी सफलता मिली है।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की घोषणा की है। ये भी पूरे देश के लिए फायदेमंद साबित होगा।
श्री शाह ने कहा कि देश के संविधान में पुलिस को राज्यों का विषय माना गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब से संविधान बना है, तब से अब तक बहुत सी चुनौतियां सामने आई हैं, ऐसे में कुछ चीजों में सभी राज्यों को एक मिलकर काम करना होगा।