दिल्ली हाई कोर्ट जहांगीरपुरी अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ याचिका पर करेगा सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह जहांगीरपुरी इलाके में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दायर याचिका पर आज ही सुनवाई करेगा।
जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गयी थी, जिसमें नौ लोग घायल हुए थे। उसके कुछ दिन बाद ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध दुकानों और मकानों को बुधवार को गिराने का आदेश जारी किया।
एनडीएमसी ने कहा था कि वह जहांगीरपुरी में अवैध निर्माणों की पहचान करेगा और उन्हें ध्वस्त कर देगा। नगर निगम ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह भी किया था।