24 November, 2024 (Sunday)

मास्क लगाना अनिवार्य, नहीं लगाने पर पांच सौ का जुर्माना

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों को पांच सौ रुपये का जुर्माना भरना होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में मास्क पहनने को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। मास्क नहीं लगाने वालों को पांच सौ रुपये जुर्माना देना होगा।
डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे, लेकिन एक नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (एओपी) के तहत काम करेंगे। इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि मास्क को अनिवार्य करने को लेकर सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी। अधिकारियों को सामाजिक मिलन कार्यक्रमों पर भी निगरानी रखने के साथ ही टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *