जीएसटी दर बढ़ाकर सरकार ने निकाला लूट का नया तरीका : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार हर स्थिति में आम आदमी को लूटने में लगी है और अब वह जरुरी इस्तेमाल के सामान पर वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी बढ़ाकर जन सामान्य को नये ढंग से लूटने की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि सरकार ने आम इस्तेमाल की कई वस्तुओं पर जीएसटी बढाने की तैयारी कर दी है और इससे वह डेढ़ लाख करोड़ रुपए की जनता से वसूली करेगी। उनका कहना है कि मोदी सरकार की तैयारी जीएसटी दर 05 प्रतिशत से बढ़ाकर 08 प्रतिशत करने की है और लोगों की जेब काटने का यह नया तरीक़ा निकाल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार जिन वस्तुओं पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर आठ प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है उनमें मसाले, चपाती, तेल, चाय काफी, चीनी, मिठाई ,कोयला, बायो गैस, किसान की खाद, जीवन रक्षक दवाईयाँ, एक हजार रुपए कीमत तक के जूते-चप्पल, अगरबत्ती, बुज़र्गों की छड़ी, सुनने की कान की मशीन, नेत्रहीनों की घड़ी, क़ालीन आदि शामिल हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि देश में महंगाई नित-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में थोक महंगाई बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई है और आम आदमी की जिंदगी महंगाई के दलदल के कारण लगातार मुश्किल होती जा रही है।