24 November, 2024 (Sunday)

टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की सड़क हादसे में हुई मौत

चेन्नई: तमिलनाडु के 18 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की रविवार को टैक्सी से गुवाहाटी से शिलांग जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने एक बयान जारी कर इस युवा खिलाड़ी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की पुष्टि की. वह आज से शुरू हुई 83वीं सीनियर नेशनल एंड इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए अपने 3 अन्य साथियों के साथ गुवाहाटी से शिलांग की यात्रा कर रहे थे. विश्वा के साथ यात्रा कर रहे रमेश संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को भी सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति स्थिर बताया है |

 

टीटीएफआई ने अपने बयान में कहा, ‘विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर, उमली चेक पोस्ट के ठीक बाद, शांगबांग्ला में सड़क के डिवाइडर से हुई टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर टैक्सी से टकरा गया और खाई में गिर गया. टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विश्वा को नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज ले आया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ सीनियर नेशनल एंड इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के आयोजकों ने मेघालय सरकार की मदद से विश्वा और उनके तीन साथियों को अस्पताल पहुंचाया गया |

विश्वा का स्टारडम की ओर बढ़ना भी काफी संघर्षों से भरा था. वह कैडेट से सब-जूनियर, फिर जूनियर सेक्शन में आए. उन्होंने कैडेट और सब-जूनियर कैटेगरी में कई राष्ट्रीय खिताब भी जीते थे. विश्वा दीनदयालन का इस छोटी उम्र में निधन भारतीय खेलों के लिए एक बड़ा झटका है. मेघालय टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष ब्रूस पी मारक और महासचिव चिरंजीब चौधरी ने एक अत्यंत प्रतिभाशाली और होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा के निधन पर शोक व्यक्त किया |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *