IPL 2022: रोहित शर्मा ने शोएब मलिक का रिकार्ड तोड़ा, उनसे कम पारियों में बना डाले टी20 में 10 हजार रन



रोहित शर्मा की कप्तानी व उनकी बल्लेबाजी का जादू आइपीएल 2022 में अब तक तो नहीं दिख रहा। उनकी कप्तानी में मुंबई ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उनकी टीम को लगातार इन मैचों में हार मिल रही है। इस लीग के 23वें मैच में मुंबई का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ था और इस मुकाबले में भी रोहित की टीम को 12 रन से हार मिली। रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ इस मैच में 17 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के व 3 चौके भी निकले। अपनी इस पारी की बदौलत हिटमैन ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए।
रोहित शर्मा ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकार्ड
हिटमैन रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में पारियों के मामले में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 362 पारियों में 10 हजार के आंकड़े को छूआ जबकि शोएब मलिक ने 368 पारियों में ये कमाल किया था और अब वो छठे स्थान पर खिसक गए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 285 पारियों में ये कमाल किया था। वहीं विराट कोहली ने 10 हजार के आंकड़े को 299 पारियों में छूआ था। डेविड वार्नर ने 303 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे और वो तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज
285 पारी- क्रिस गेल
299 पारी- विराट कोहली
303 पारी- डेविड वार्नर
327 पारी- आरोन फिंच
362 पारी – रोहित शर्मा
368 पारी- शोएब मलिक
रोहित शर्मा का टी20 करियर
रोहित शर्मा ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में अब तक खेले 375 मैचों की 362 पारियों में 10003 रन बनाए हैं और उनका औसत 31.75 का रहा है। उन्होंने इनमें 6 शतक और 69 अर्धशतक मौजूद हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 118 रन का रहा है। उन्होंने इन मैचों में 882 चौके व 428 छक्के लगाए हैं।