वड़ोदरा में राजा रवि वर्मा उत्सव का आयोजन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का वडोदरा क्षेत्रीय केंद्र 15 से 17 अप्रैल तक राजा रवि वर्मा उत्सव का आयोजन कर रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम से प्रख्यात चित्रकार श्री वर्मा जैसे विश्व प्रसिद्ध भारतीय कलाकार की कृतियों को आम लोगों के बीच ले जाने में मदद मिलगी।
राष्ट्रीय कला केंद्र के मीडिया नियंत्रक अनुराग पुनेठा के मुताबिक दिन भर चलने वाले ये कार्यक्रम शुक्रवार सुबह वड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रारम्भ होंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। इस अवसर पर महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राजमाता सुभांगिनीराजे गायकवाड़, सुप्रसिद्ध कलाकार और राज्यसभा सदस्य सोनल मानसिंह के साथ अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराज सयाजीराव गायकवाड के निमंत्रण पर राजा रवि वर्मा ने लंबे समय तक वड़ोदरा में रहते हुए ढेरों अद्भुत कृतियों को साकार किया था। वर्ष 2017 के बाद इंदिरा गांधी कला केंद्र ने ही महाराज फतेहसिंह संग्रहालय में जीर्ण शीर्ण हो चुके राजा रवि वर्मा स्टूडियो को संग्रहालय न्यास के सहयोग से फिर से व्यवस्थित किया है।
तीन दिन के इस आयोजन में देशभर के ख्यातिप्राप्त चित्रकारों की कृतियों की प्रदर्शनियों के अतिरिक्त भाषण, नृत्य, नाटक, संगीत, पुस्तकों के लोकार्पण आदि कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा डॉ. सोनल मानसिंह, विक्कु विनायक राम एवं साथी, पंडित संजीव एवं अश्विनी शंकर, डॉ. पारुल शाह एवं साथी,डॉ. नीना प्रसाद, गुरु अरुणा मोहंती एवं ओडिशी नृत्य अकादमी, पंडित रोनू मजूमदार, श्री संजय सुब्रह्मण्यम, उस्ताद शाहिद परवेज के साथ कला क्षेत्र फाउंडेशन की प्रस्तुति भी होंगी।