छत्तीसगढ़: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा तोहफा, नहीं देना होगा इस परीक्षा का शुल्क
छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ऐलान किया है कि, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी अब अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार इससे पहले पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं की शुल्क माफी की घोषणा कर चुकी है। वहीं इस संबंध में राज्य के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट भी किया है।वहीं सीएम के इस ट्वीट के सामने आने के बाद से युवाओं के बड़े रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। कई युवा मुख्यमंत्री के इस फैसले के लिए उनको शुक्रिया भी कह रहे हैं। बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए थे, इनमें से एक था व्यापम की परीक्षाओं में फीस माफी की घोषणा। राज्य सरकार ने इस परीक्षा में स्थानीय परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क माफ करने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही सरकार ने पीएससी परीक्षा फीस भी माफ कर दी है। इन दोनों परीक्षाओं के बाद अब सीएम ने विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं की फीस माफी का फैसला लिया है।इसके अलावा अन्य जॉब की बात करें तो हाल ही में छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है और यह महीने के अंत तक यानी कि 30 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।