विधायक एवं डीएम ने संचारी रोग नियत्रंण जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
श्रावस्ती। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ’’विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-2022’’ का शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उक्त के क्रम में जनपद में संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान का शुभारम्भ मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्टेªट परिसर में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना गया।इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे जनपद के साथ-साथ प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे है। उन्होने बताया कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है। इसलिए साफ-सफाई अपनायें-मां और बच्चों को रोगों से बचायें। उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सालय पर जायें और सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क इलाज कराकर मरीज को स्वस्थ्य करायें तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोला छाप चिकित्सकों से बचें। पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे- नारियल पानी, शिकंजी, ताजें फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। उन्होने कहा कि स्वच्छता अपना कर ही तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है इसलिए सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभावे, ताकि जनपदवासी स्वच्छता अपना कर स्वयं स्वस्थ्य रहें और अपने परिवार के साथ-साथ समाज को स्वस्थ्य रखा जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान 02 अपै्रल से 30 अपै्रल, 2022 तक, सघन मिशन इन्द्र धनुष 04 अपै्रल से 12 अपै्रल, 2022 तक तथा दस्तक अभियान 15 अपै्रल से 30 अपै्रल, 2022 तक चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जायेगा।
उन्होने यह भी बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज/ग्राम विकास विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन साक्तीकरण/समाजकल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग आदि कार्यक्रम से जुड़े समस्त विभाग एक साथ मिलकर संचारी रोग से बचाव हेतु कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अपै्रल से 30 अपै्रल, 2022 तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण के माध्यम से जनपद में यह अभियान सफल बनाया जाएगा। उन्होने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दिमागी बुखार से घबरायें नहीं, इसका शीघ्र इलाज करायें। बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में ले जायें। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। इससे सावधान रहने की जरूरत है और अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने घरो में दरवाजे एवं खिड़कियों पर जाली लगाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाये, अनुपयोगी वस्तुओ में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी ढककर रखें, पूरी बांह वाले कपड़े पहने, घरों व कार्य स्थल के आस-पास पानी न जमा होने दे, कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखायें, गड्ढो में जहां पानी इकट्ठा हो उसको बन्द कर दें, नालियों में जल भराव रोके व उनकी नियमित सफाई करें, खुले में शौच न करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें, कुपोषित बच्चो का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जे0ई0 के दोनो टीके अवश्य लगवायें इन सब बातो को ध्यान में रखकर संचारी रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, डब्ल्यू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जयइन्द्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।