भारत में गूगल ने फरवरी के दौरान विभिन्न प्लेटफार्मों से कुल 93,067 खराब कंटेंट को हटाया, मासिक रिपोर्ट में दी जानकारी
मल्टीनेशनल प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने शुक्रवार को बताया कि उसने यूजर्स की शिकायतों के आधार फरवरी में कुल 93,067 खराब कंटेंट को अपने प्लेटफार्म से हटाया है।
फरवरी में मिली कुल 30,065 शिकायतें
भारत के नए आईटी नियम 2021 के तहत अपनी मासिक रिपोर्ट में गूगल ने कहा कि उसे फरवरी में भारत में यूजर्स से कुल 30,065 शिकायतें मिलीं। ये शिकायतें थर्ड पार्टी कंटेंट से संबंधित थीं, जिनको लेकर यह कहा गया था कि ये गूगल के अलग अलग प्लेटफार्मों पर स्थानीय कानूनों उल्लंघन कर रही हैं।
विभिन्न श्रेणियों की शिकायतें शामिल
गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि शिकायतों में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। कुछ में बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। जबकि अन्य में मानहानि जैसे मामलों को आधार बनाते हुए कंटेंट को लेकर शिकायत की गई थी। कुल हाटए गए 93,067 खराब कंटेंट में कापीराइट, ट्रेडमार्क, कोर्ट आर्डर, ग्राफिक अश्लील सामग्री के तहत विभिन्न श्रेणियों से कंटेट को हटाया गया है।
आटोमेटेड प्रक्रिया के जरिए भी हटाया गया कंटेंट
साथ ही गूगल ने बताया कि उसने स्वचालित पहचान के हिस्से के रूप में कुल 338,938 कंटेंट के टुकड़ों को भी हटाया है। गौरतलब है कि जनवरी में, गूगल ने स्वचालित पहचान के हिस्से के रूप कंटेंट के 401,374 टुकड़े हटाए थे। गूगल ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि वो यूजर्स की रिपोर्ट के अलावा, आनलाइन हानिकारक सामग्री हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वो लगातार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके इसका पता लगाते हैं और इसे अपने प्लेटफार्म से हटाते रहते हैं।
आईटी नियम के तहत देना होती है रिपोर्ट
सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 (आईटी नियम) के अनुसार, गूगल अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ, भारत में यूजर्स से मिली शिकायतों के विवरण के साथ मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए बाध्य है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताना होता है कि मिली शिकायतों पर कंपनी ने क्या कार्रवाई की है। नए आईटी नियम 2021 के तहत, पांच मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।