25 November, 2024 (Monday)

IPL 2022: केएल राहुल से पहले आइपीएल में सिर्फ एक कप्तान पारी की पहली गेंद पर शून्य पर हुआ था आउट

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सिर्फ दो ही कप्तान ऐसे हैं जो किसी मैच की पहली गेंद पर ही आउट हुए हैं। आइपीएल के 15वें सीजन के चौथे लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। केएल राहुल से पहले साल 2009 में ब्रैंडन मैकुलम के साथ भी ऐसा ही हुआ था और उस वक्त वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। यानी इस लीग में अब तक बतौर कप्तान किसी पारी की पहली ही गेंद पर बतौर कप्तान आउट होने वाले खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम और केएल राहुल हैं।

साल 2009 में ब्रैंडन मैकुलम आरसीबी के खिलाफ केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करने आए और पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे। ब्रैंडन मैकुलम को उस साल आउट करने वाले गेंदबाज केविन पीटरसन थे। वहीं केएल राहुल को आइपीएल 2022 में पहली ही गेंद पर आउट करने वाले गेंदबाज मो. शमी थे।

आइपीएल में पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले कप्तान- 

ब्रैंडन मैकुलल v RCB, 2009 (गेंदबाज – केविन पीटरसन)

केएल राहुल v GT, 2022 (गेंदबाज – मो. शमी)

आइपीएल 2022 में केएल राहुल की शुरुआत बतौर बल्लेबाज व बतौर कप्तान काफी खराब रही। एक तरफ जहां वो टीम के लिए रन नहीं बना पाए तो वहीं उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट से हार भी मिली। लखनऊ की शुरुआत गुजरात के खिलाफ काफी खराब रही थी, लेकिन दीपक हुडा और आयुष बदोनी के अर्धशतक के दम पर ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन तक पहुंच गई। इसके बाद गुजरात की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली। गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *