स्कूलों को कभी भी जारी हो सकते हैं 12वीं टर्म 1 थ्योरी एग्जाम के मार्क्स
कक्षा 10 के नतीजों की घोषणा के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए टर्म 1 परीक्षाओं के अंतर्गत थ्योरी एग्जाम के मार्क्स अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत स्टूडेंट्स के मार्क्स उनके सम्बन्धित स्कूलों को आज, 14 मार्च 2022 को साझा जारी कर सकता है। प्रैक्टिकल एग्जाम के अंकों जोड़कर सभी छात्र-छात्राओं के विषयवार मार्क्स उन्हें स्कूलों द्वारा साझा किए जाएंगे।
ऐसें देखें सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि 10वीं तरह ही सीबीएसई द्वारा 12वीं की परीक्षाओं के मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर या रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जारी नहीं किए जाएंगे। ऐसे में छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट या किसी अन्य पोर्टल पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 को लेकर सर्च करने की बजाए अपने सम्बन्धित स्कूल में सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स के लिए सम्पर्क करना चाहिए। हालांकि, बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत मार्क्स स्कूलों को जारी किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसके बाद स्टूडेंट्स को मार्क्स क लिए अपने स्कूल में सम्पर्क करना चाहिए।
सीबीएसई ने जारी टर्म 1 परीक्षाएं की डेटशीट
दूसरी तरफ, सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के इस बार दो चरणों में आयोजन की योजना के अनुसार दूसरे चरण यानि टर्म 1 एग्जाम के लिए डेटशीट को 11 मार्च 2022 को जारी कर दी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12 की टर्म 2 एग्जाम 26 अप्रैल से आयोजित किए जाने हैं, जो कि 15 जून तक चलेंगे। इस बार परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थी सीबीएसई द्वारा टर्म 2 परीक्षाएं के लिए विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।