जहां से अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भरी उड़ान वहां की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, ज्वाइंट बेस किया गया सील
सुरक्षा में हुई बड़ी चूक की वजह से अमेरिका के ज्वाइंट बेस एंड्रयू को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ये बेस वाशिंगटन डीसी के नजदीक है और यहां से अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति ने कुछ समय पहले ही उड़ान भरी थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्वाइंट एंड्रयू बेस मिलिट्री फेसेलिटी पर एक संदिग्ध को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। रिपार्ट्स में कहा गया है कि इस मामले की जांच चल रही है।
एनपीआर व्हाइट हाउस के संवाददाता स्काट डेट्रो ने बताया कि वो जिस वैन में थे उस शटल को सुरक्षाकर्मियों ने टर्मिनल पर जाने से रोक दिया। उनके पास में राइफल थी और उन्होंने इस वैन की सघन जांच की। स्काट डेट्रो का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि क्या हो रहा है वो केवल आधिकारिक घोषणा और जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वो फिलहाल शटल में मौजूद हैं और ये जानना चाहते हैं कि बेस पर आखिर क्या हो रहा है। जिस सुरक्षाकर्मी ने उनकी शटल की तलाशी ली थी उसका कहना था कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि किसी के पास हथियार मौजूद है, लेकिन कोई गोली नहीं चलाई गई है। बता दें कि स्काट डेट्रो उस प्रेस टीम का हिस्सा थे जिनको उपराष्ट्रपति के साथ जाना था और वो उस वक्त बेस पर ही मौजूद थे।
ज्वाइंट बेस एंड्रयू मैरीलैंड में प्रिंस जार्ज काउंटी में स्थित है। ये कई विमानों की उड़ानों के लिए एक होमबेस है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के दौरों के लिए किया जाता है। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त वहां पर राष्ट्रपति जो बाइडन मौजूद नहीं थे। घटना से कुछ समय पहले इस बेस से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति और अमेरिका के सेकेंड जेंटलमेन डाग एमोफ ने नेवल आब्जरवेटरी के लिए यूएस मरीन से उड़ान भरी थी। व्हाइट हाउस अधिकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति के इस दौरे पर चार केबिनेट सचिव भी शामिल हैं। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उपराष्ट्रपति और सभी केबिनेट सचिव सेल्मा से अपना दौरा पूरा कर हाल ही में मिलिट्री बेस पर सुरक्षित उतरे हैं।