23 November, 2024 (Saturday)

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

श्रावस्ती।  जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतगणना कार्य हेतु डयूटी पर तैनात किये जाने वाले कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण विकास भवन परिसर के डी०पी०आर०सी० हाल भिनगा में प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 मतों की गणना प्रारम्भ करने से पूर्व संबन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा मतगणना हाल में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को मत की गोपनीयता बनाये रखने के लिए लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम, 1951 की धारा-128 के उपबन्धों को ऊंचे स्वर में पढ़कर सुनाया जायेगा। डाक मतपत्रों की गणना शुरू होने के 30 मिनट के बाद ईवीएम मतगणना शुरू की जा सकेगी। ईवीएम को मार्गरक्षण (अभिकर्ता साथ रह सकते है) में स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल में लाया जा सकता है, भले ही मतपत्रों की गणना अभी भी चल रही हो, लेकिन ईवीएम मतगणना का दौर तब तक शुरू नहीं होगा जब कि डाक मतपत्रों की गणना समाप्त न हो जाय।
उन्होने बताया कि ई0वी0एम0 से मतगणना, गणना टेबुलों पर चक्रवार की जायेगी, जिसमे कन्ट्रोल यूनिटों का मतगणना मेजों पर वितरण मतदान स्थलों के क्रम में किया जायेगा, मतगणना के प्रथम दौर में मतदेय स्थल संख्या-1 पर प्रयुक्त की गयी कन्ट्रोल यूनिट टेबिल संख्या-1 पर तथा मतदेय स्थल संख्या-2 की कन्ट्रोल यूनिट टेबिल संख्या-2 पर और इसी क्रम में चक्रवार कन्ट्रोल यूनिट गणना टेबिलों पर उपलब्ध करायी जायेगी। अर्थात मतदेय स्थल संख्या 01 से 14 तक की कन्ट्रोल यूनिट मतगणना हेतु कम से प्रत्येक टेबुल पर रखी जायेगी तथा एक चक्र पूरा होने पर अगले चक्र के लिए पोलिंग स्टेशन 15 से 28 तक की कन्ट्रोल यूनिट उपलब्ध करायी जायेगी और यह क्रम मतगणना समाप्ति तक बना रहेगा।
उन्होने यह भी बताया कि प्रत्येक विधानसभा में चौदह टेबुल लगेगी, जिसमें मतगणना का कार्य किया जाएगा। सर्वप्रथम गणना टीम मतदान में प्रयुक्त कंट्रोल यूनिट के सीलों की जाँच करेंगी तथा सभी गणना अभिकर्ताओं को कंट्रोल यूनिट में लगी सीले दिखा कर सन्तुष्ट करेंगे। तदोपरांत रिज़ल्ट सेक्शन को खोल कर सीलिंग में लगी संशोधित ग्रीन पेपर सील के हरे भाग के नीचे रिज़ल्ट बटन को दबाएँगे और सावधानी पूर्वक प्रत्याशियों को प्राप्त मतों को फार्म 17ग भाग 2 पर अंकित करेंगे। इस प्रकार गणना समाप्त होने तक कार्य किया जाएगा। प्रत्येक विधान सभा में 5-5 वी0वी0पैट  की पर्चियों को रैंडमली गणना भी की जाएगी। किसी कार्मिक या गणना अभिकर्ता को गणना परिसर में मोबाइल फ़ोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा/ उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा मतगणना कार्मिकगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *