जल्द ही घोषित होंगे मल्टी टास्किंग परीक्षा के पेपर 1 के नतीजे, 3972 पदों की भर्ती प्रक्रिया
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 पेपर 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में 3972 ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित मल्टी टास्किंग परीक्षा 2020 के पहले चरण यानि पेपर 1 के नतीजों की घोषणा आज यानि 28 फरवरी 2022 को की जाएगी। आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2020 के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी जिन्हें पेपर 1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि पेपर 2 के लिए योग्य पाया गया है।
कहां और कैसे देखें एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2020?
जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग परीक्षा 2022 पेपर 1 में सम्मिलित हुए थे, नतीजों की घोषणा के बाद अपना रोल नंबर और आयोग द्वारा जारी की जाने वाली सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देख सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर ‘अदर्स’ के टैब पर क्लिक करना होगा, जहां आज की तारीख के साथ एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2020 पीडीएफ का लिंक एक्टिव किया जाएगा। इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे।
3972 पदों की भर्ती प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना 5 फरवरी 2021 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी और आवेदन 21 मार्च तक चले थे। इसके बाद, एसएससी ने पहले चरण यानि पेपर 1 का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया था। इस परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ आयोग द्वारा 12 नवंबर 2021 को जारी किए थे और एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2020 की घोषणा आज किए जाने की जानकारी आयोग ने 4 फरवरी 2022 को दी गयी थी। वहीं, इससे पहले एसएससी ने एमटीएस परीक्षा 2020 के माध्यम से से कुल 3972 रिक्तियों की घोषणा 25 जनवरी 2022 की थी।