22 November, 2024 (Friday)

कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में केवल 8013 नए मामले आए सामने, मौत के मामले भी घटे

देशभर में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है। कोरोना की तीसरी लहर अब एक तरह से खत्म हो चुकी है। आज भी कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8013 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 2,260 कम केस दर्ज किए गए हैं। अब कुल कोरोना मामले 4,29,24,130 पर पहुंच गए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में आज थोड़ी कमी देखने को मिली है। 24 घंटे में 16,765 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं और कुल रिकवरी अब 4,23,07,686 पर आ गई है।

मौत के आंकड़े में बड़ी गिरावट

जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान 119 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। वहीं कल यह आंकड़ा 243 का था। अब देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा 5,13,843 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर एक्टिव मामले भी अब 1,02,601 पर आ गए हैं।

राजधानी में आज से हटीं पाबंदियां, कल केवल 484 मामले आए

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के केवल 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई। इसी के चलते दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है और सभी दुकानें, शापिंग माल आदि बिना किसी पाबंदी के खुल गए हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *