मतदान महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ईशान प्रताप सिंह की अगुवाई में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ’’मतदान महोत्सव’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जनता इंटर कॉलेज खरगौरा मोड़ में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगीत कलाकारों के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत गाकर मतदाताओं को 27 फरवरी 2022 को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने वोट का महत्व पहचानते हुए 27 फरवरी 2022 को बड़ी संख्या में मतदान करना है। इस बार हमारा उद्देश्य जनपद में मतदान का रिकॉर्ड बनाना है। जिसके लिए अनेक कार्यक्रम समय-समय पर संपादित किए जा रहे हैं, जिसमें मतदाताओं को प्रेरित करते हुए उन्हें 27 फरवरी को मतदान के लिए जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होने लोगों से यह निवेदन किया कि मतदान सामान्य नहीं है, यह एक महादान है जिसके माध्यम से हम अपने देश की सेवा कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाते हुए यह अपील किया की यह सौभाग्य की बात है कि हम मतदाता हैं, और यदि अपने मतदान का प्रयोग नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से सुयोग्य प्रत्याशी के चयन में असफल रहेंगे। इसलिए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वयं अपने परिवार के सदस्यों, अपने मित्रों आदि के साथ बूथ पर जाकर बड़ी संख्या में मतदान करें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक हो।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मोहित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, राज कुमार त्रिपाठी, सदभावना संस्था से योगेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।