24 November, 2024 (Sunday)

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोविड पाजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिए स्वंय यह जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने एहतियात बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि उनके सम्पर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट जरूर करवा लें।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि, “मैंने अपना आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं कोविड पाजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्यक्रमों में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।”

साल 2020 में भी संक्रमित हुए थे चौहान

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वर्ष 2020 में कोरोना से संक्रमित हुए थे। तब भी उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले सप्ताह ही मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए। COVID-19 से संबंधित सभी प्रतिबंध समाप्त करने की घोषणा की थी।

एमपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट

सीएम चौहान ने अपने ट्वीट में बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की संक्रमण दर अब घटकर दो फीसदी रह गई है। मंगलवार को कुल 1,222 मामले दर्ज किए गए, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया गया था कि, सोमवार को प्रदेश में कोरोनो संक्रमण के कुल 1,760 नए मामले सामने आए। इस दौरान चार लोगों की मौत दर्ज की गई, साथ ही सोमवार को प्रदेश में सकारात्मकता दर 2.4 फीसदी दर्ज की गई थी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *