आरबीआई में जॉब का शानदार मौका, जानें पद से जुड़ी पूरी डिटेल्स
अगर आप बैंक में नौकरी का ख्वाब देखते हैं तो यह अपडेट आपके लिए है। आरबीआई ने एसओ (RBI SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर (Specialist Officer cadre) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है और यह 4 फरवरी तक चलेगी। अब चूंकि आवेदन की प्रक्रिया आज से दो दिन बाद यानी कि 4 फरवरी को खत्म हो जाएगी तो ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द ही आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
RBI SO 2022 Important Dates: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 15 जनवरी 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन करने की लास्ट डेट- 4 फरवरी 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 4 फरवरी, 2022
आरबीआई एसओ परीक्षा 2021 – 6 मार्च 2022
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, लीगल ऑफिसर ग्रेड बी, मैनेजर टेक्निकल सिविल, मैनेजर टेक्निकल इलेक्ट्रिकल सिविल, लाइब्रेरी प्रोफेशनल असिस्टेंट सहित कुल 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि लीगल ऑफिसर ग्रेड बी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 21 वर्ष की आयु और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी ध्यान दें कि (उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1990 से पहले और 1 जनवरी 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए) इसके अलावा, मैनेजर टेक्निकल सिविल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 35 वर्ष की होनी चाहिए। इसके अलावा, (उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1987 से पहले और 1 जनवरी 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए) इसके साथ ही लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स असिस्टेंट लाइब्रेरियन ग्रेड ‘A के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष की नहीं करनी चाहिए (उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले और 1 जनवरी 2001 के बाद नहीं होना चाहिए)। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।