बीएसए ने की एसआरजी व एआरपी टीम के प्रयास की समीक्षा एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को विभाग ने दिया परिचय पत्र
सिद्धार्थनगर ।शीत अवकाश के बाद कोरोना के कारण जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय बंद चल रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षण कार्य, मोहल्ला पाठशाला व बचे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए 100 दिन रीडिंग कैंपेन की योजना चलाई जा रही है। जिसको सफल बनाने के लिए एसआरजी व एआरपी टीम के प्रयास की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने विकास खण्डवार समीक्षा की। बैठक में जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुबास शुक्ला और सभी एआरपी ने प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी एआरपी को परिचय पत्र वितरित किया गया। फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमरेसी अधारित प्रशिक्षण 4 फरवरी से शुरू करने, 20-20 के बैच में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बीआरसी पर प्रशिक्षण देने और 100 दिन के रीडिंग कैंपेन योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने की बात कही। जिला समन्वयक द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य के दौरान साझा किए जा रहे शिक्षण सामग्री को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने और साप्ताहिक क्विज अभ्यास में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग करवाने के लिए कहा गया। मालूम हो कि जनपद में 69 एआरपी और 3 एसआरजी कार्यरत हैं। इस टीम के द्वारा सभी कार्य को पूर्ण करने के लिए लगातार शिक्षकों को निर्देशित व सहयोग किया जा रहा है। बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह ने प्रशिक्षण मानदेय और मोबिलिटी भुगतान की मांग की जिस पर बीएसए द्वारा जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया। बैठक में विभिन्न विकास खंडों से एआरपी अजय श्रीवास्तव, प्रमोद त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी, उमेश गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, देवेंद्र त्रिपाठी, अरविन्द आर्या, शिवम कन्नौजिया, पशुपति दुबे, कृष्ण मिश्रा, गिरिजेश पाठक, राम सेवक गुप्ता, ध्रुव नारायण सिंह आदि उपास्थित रहें।