टीकाकरण टीम पर डीएम ने जताई नाराजगी, कार्रवाई का दिया निर्देश कोविड की समस्याओं पर हुई समीक्षा
कुशीनगर। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सोमवार को डीएम एस राजलिंगम ने कोविड की नियमित समीक्षा की। इस दौरान टीकाकरण की जानकारी, दवा वितरण, निगरानी समिति की सक्रियता, संक्रमितों के विवरण आदि से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कल के वेक्सिनेशन में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, साथ ही उन्होंने कम टीकाकरण होने वाली टीम पर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए। टीकाकरण से वंचित लोगों की कॉल डिटेल्स के संदर्भ में भी जिलाधिकारी ने जानकारी मांगी, तथा मेडिसिन किट के सम्बंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने समीक्षा दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी से कितने ग्राम प्रधान/आशाओं से दूरभाष पर वार्ता की गई कि भी जानकारी ली गई व आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके वर्मा एवं संबंधित अधिकारी गण तथा कर्मचारी मौजूद रहे।