27 November, 2024 (Wednesday)

माँ भारती के सपूतो के जयघोष से गुंजायमान रहा नगर* 🔴 *नगर पालिका परिषद पडरौना कार्यालय पर ध्वजारोहण

कुशीनगर । 73 वे गणतंत्र दिवस के महा पर्व पर पडरौना नगरपालिका परिषद के कार्यालय और जलकल भवन पर  अधिशासी अधिकारी एएन सिंह व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान भारत माता की जय, सुभाष चंद बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद सरीखे  माँ भारती के सपूतो के जयघोष से पूरा नगर गूंजायमान रहा।
इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो हमें अपने अधिकारों के अलावा कर्तव्यनिष्ठा की भी शिक्षा का बोध कराता है। भारत को स्वाधीन बनाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरसपूतों को श्रद्धांजलि देने के साथ उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान में भागीदार बनने की अपील भी की।
इस मौके पर उनके साथ कर सभासद गण सुरेश चौरसिया अब्दुल्ला अंसारी राजकुमार चौरसिया रामाश्रय गौतम सोनू यादव कैशर बलाल सुभाष सोनी नजीबुन निशा सौरभ सिंह  पप्पू जमील करीम मंसूर अली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, रियाजुद्दीन महेंद्र प्रसाद, अशोक, अरुण सिंह, आनन्द रावत, विनय मद्धेशिया, अनूप गोंड, अभय मरोदीया श्याम साहा, मानस मिश्र, रवि शर्मा उज्ज्वल वर्मा, आकाश वर्मा, गौतम गुप्ता, रोहन गुप्ता आदर्श जायसवाल मंथन सिंह के अलावा नपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद नपाध्यक्ष प्रतिनिधि के अगुवाई मे नगर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *