आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव दिखाया गया
सिद्धार्थनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम लोहिया कला भवन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 के पूर्व राज्यपाल राम नाइक द्वारा लिखी गयी पुस्तक कर्मयोद्धा का विमोचन किया गया। और मुख्यमंत्री ने लाइव प्रसारण के माध्यम से अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं द्वारा कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाने में बड़ी भूमिका निभाती है। इनके द्वारा समय समय पर कुपोषित बच्चो के स्वास्थ्य का परीक्षण कराती है और उन बच्चो को पौष्टिक आहार देकर सामान्य बच्चो की श्रेणी में लाती है।
लोहिया कला भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायकिाओ द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार का वितरण किया गया है। निगरानी समिति गांवों में सर्दी, खांसी बुखार के लक्षण पाये जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर संबधित इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र /सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने में सहयोग करे। जो लोग कोविड-19 का टीकाकरण न कराये हो उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नौगढ़, खुनियांव, उसका तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी।