अपर आयुक्त गोरखपुर ने किया कसया तहसील का निरीक्षण
कुशीनगर। गोरखपुर के अपर आयुक्त विंध्यवासिनी राय ने कसया तहसील का निरीक्षण मंगलवार को किया । न्यायिक कार्यो सहित अभिलेखों को भी देखा ।जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कसया तहसील पर पहुंचने के बाद अपर आयुक्त तहसीलदार कार्यालय में बैठकर तहसील के जिम्मेदारों से बात की और उनसे तमाम बातों की जानकारी लिया। उसके बाद तहसील दिवस का रजिस्टर, आईजीआरएस निस्तारण, सार्वजनिक पट्टा के जमीन का अभिलेख, वादों के निस्तारण के साथ-साथ न्यायिक कार्यो का भी अवलोकन किया। आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसील में लंबित मुकदमों की फाइलों का निरीक्षण करते हुए तहसील क्षेत्र के सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व बेदखल करने, राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह को निर्देश दिया कि बार और बेंच में तालमेल बनाकर जल्द से जल्द न्यायिक कार्यों का निस्तारण करें। अपर आयुक्त ने नजारत, तहसीलदार व एसडीएम न्यायालय, कम्प्यूटर कक्ष, रजिस्टार कानूनगो, सहित तहसील के समस्त विभागों से संबंधित पत्रावलियों व अभिलेखों का निरीक्षण कर सफाई व पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया और कार्यो पर संतोष जताया।