24 November, 2024 (Sunday)

पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दी किसान खुशहाल तो देेेश व प्रदेश में छाएगी खुशहाली

श्रावस्ती।  देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गॉव के पगडंडियों से हो कर जाता है इस लिए गॉव का किसान खुशहाल होगा तो देश प्रदेश के साथ हमारा समाज भी खुशहाल होगा। किसानों के उत्थान से सम्बंधित जुडे विभागीय अधिकारी किसानो को सरकार द्वारा प्रद्त्त सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सब्जी, बागवानी, ड्रैगन फ्रूट एवं मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित कर उनसे जोडे, ताकि वे अपनी खेती में बेहतर उत्पादन कर के अपनी आमदनी बढ़ा सके। और वे आर्थिक रूप से समृद्धि हो सके।
उक्त विचार कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में मा0स्व0 चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलन कर फीता काटकर शुभारम्भ करने के दौरान मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने व्यक्त किया। इस दौरान जिले एवं ब्लाक स्तर पर बेहतर उत्पादन करने वाले 56 किसानों को अंग वस्त्र एवं प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिन किसान भाईयों ने रबी खरीफ की फसलों, मत्स्य पालन, सब्जी फूल एवं पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन, रेशम एवं उद्यान में बेहतर प्रदर्शन किया है, निश्चित ही वे बधाई के पात्र हैं। ऐसे ही अन्य जिले के किसान भाईयों को इन से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करें ताकि जनपद का नाम रोशन हो सके। उन्होने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए किसान भाई परम्परागत खेती त्याग कर आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करें ताकि वे अधिक पैदावार करके अपनी आमदनी भी बढ़ा सके।
इस अवसर पर मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार किसानों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है, इसके लिए सरकार द्वारा किसानों के हित में तमाम योजनाऐं चलाई जा रही है। किसान भाई सरकार की योजनाओं से लाभ उठावें और वैज्ञानिक विधि से उन्नतशील खेती करके वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन करें जिससे उनकी आमदनी भी बढे और आर्थिक रुप से भी वे समृद्ध बनें।
उन्होने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही देश एवं प्रदेश के साथ-साथ हमारा समाज भी खुशहाल बनेगा। किसान भाई के उन्नति एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान भाई सरकार की योजनाओं से जुड़े और लाभ उठावें। उन्होने कहा कि किसान भाइयों को दलहन और तिलहन की खेती किसानी करें ताकि उनकी आर्थिक स्थित और भी मजबूत बने।
उपनिदेशक कृषि कमल कटियार ने कहा कि सम्पूर्ण अर्थ व्यवस्था किसानों के वजह से ही चल रही है, सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। किसानों को अपनी परम्परागत खेती त्याग कर दलहन, तिलहन खेती की ओर आगे बढ़ना होगा तथा आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि के मुताबिक खेती की तरफ विशेष ध्यान देना होगा ताकि वे अपने खेतों में अधिक अन्न का उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।
इस अवसर पर कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन सहित विभिन्न विभागांें के स्टाल भी लगाये गये। इस दौरान मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत एवं मा0 विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन भी किया। इस दौरान सूचना विभाग की एल0ई0डी0 द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया तथा लाभार्थियों को सूचना विभाग द्वारा ’’विकास की लहर’ हर गांव हर शहर’’ ’’काम दमदार-योगी सरकार’’ नामक फोल्डर का वितरण किया गया।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर कृषि विभाग में 10, मत्स्य विभाग 08, उद्यान विभाग 08 एवं पशुपालन विभाग में 08 किसानों को सम्मानित किया गया। वहीं विकास खण्ड स्तर पर पशुपालन विभाग में 05, कृषि विभाग में 05, उद्यान विभाग में 05, रेशम विभाग में 02 व मत्स्य विभाग में 05 किसानों को सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 56 किसानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, डिप्टी आर0एम0ओ0 प्रज्ञा शर्मा, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, कृषि वैज्ञानिक उमेश कुमार, डा0 रघुवंशी, विनय कुमार तिवारी (विन्नू तिवारी) सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण/कर्मचारीगण एवं जिले से आये तमाम किसान बंधु उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *