पीएम के कार्यक्रम का दिखाया गया लाइव प्रसारण
महोबा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आनंद विश्व विद्यालय गुजरात में प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों पर उक्त लाइव कार्यक्रम को कृषकों के समक्ष दिखाने के निर्देश दिए गए थे। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा जिले के चारों विकास खंडों पर नोडल व सह नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराया गया। गोष्ठी मे कबरई ब्लाक में नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह व सह नोडल अधिकारी देवेंद्र सिंह राजपूत की मौजूदगी में 159 पुरुष व् 33 महिलाओ, पनवाड़ी ब्लाक में नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी कुलपहाड़ संदीप कुमार व् सह नोडल अधिकारी राजकुमार ओझा की मौजूदगी में 129 पुरुष व 32 महिलाओं, जैतपुर ब्लाक में नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी महोबा संजय कुमार व सह नोडल अधिकारी कालका प्रसाद की मौजूदगी में 125 पुरुष व 35 महिलाओं एवं चरखारी ब्लाक में नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी सर्वेश कुमार यादव व सह नोडल अधिकारी रामबाबू शुक्ला की मौजूदगी में 102 पुरुष व 53 महिलाओं ने हिस्सा लेकर लाइव कार्यक्रम को सुना।